मांधाता ब्लॉक के तरौल गांव में बिना काम कराए हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट

180

*तरौल गांव निवासी उमेश सरोज ने इसकी लिखित शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी कमिश्नर प्रयागराज एवं जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से लिखितरूप में किया है*
*प्रतापगढ़ ब्रेकिंग*
*शिकायती पत्र में उमेश सरोज ने बताया कि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है और पैसा अप्रैल माह में पंद्रहवां बित्त एवं चौदहवां बित्त से लगातार भुगतान किया गया है जबकि आरोपी ने बताया कि गांव में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है इतना ही नहीं पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा फर्नीचर के नाम पर पैसा निकाला गया है एक लाख सत्तर हजार रूपया लेकिन शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि अभी गांव सभा में पंचायत भवन का निर्माण तीन माह से बंद है गांव सभा में नल मरम्मत के नाम पर सरकारी धन निकाला गया है 33500 +23000 लेकिन धरातल पर मरम्मत कार्य नहीं किया गया है एक नल का भी काम नहीं हुआ है एम वी करने वाले प्रेमचंद यादव उनके रिश्तेदार होने के कारण स्थान को छुपाया गया है ताकि कोई भी अधिकारी कर्मचारी निष्पक्ष रूप से जांच न कर सके और समझ न सके उच्चाधिकारियों के द्वारा जांच कर निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से मामले में जानबूझकर लिंगर आन किया जा रहा है इतना ही नहीं मांधाता ब्लॉक का यह तो केवल एक नमूना है ऐसे ही मामले कई गांव में अभी छुपे हुए हैं जिनका सच जल्दी ही सामने आने वाला है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़* रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click