*प्रतापगढ़ जिले के विधान परिषद चुनाव में मांधाता ब्लॉक के समीप समाजवादी पार्टी के समर्थक जनसत्ता दल के समर्थक भारतीय जनता पार्टी के समर्थक अलग-अलग स्थानों पर बैठकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में राय मशविरा करते हुए दिखे वैसे इस चुनाव में प्रत्याशी तो बहुत चुनाव लड़ रहे हैं नामांकन किया है एजेंट बने हुए हैं लेकिन अधिकांश में धरातल पर तीन ही पार्टियों के लोग दिखे भारतीय जनता पार्टी जनसत्ता दल समाजवादी पार्टी*
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
*जनपद प्रतापगढ़ के विकास क्षेत्र मांधाता में विधानसभा चुनाव में तो अलग-अलग पार्टियों के साथ दिखे थे कई नेता*
*परंतु विधान परिषद के चुनाव में दिल भले ही ना मिले लेकिन मिशन एक है अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के लिए सभी लोग अलग-अलग खेमे में बैठे दिखे लेकिन सबका मकसद एक था विधान परिषद चुनाव में गोपाल जी के लिए काफी जोर मशक्कत के बाद सभी लोग आज बैठे देखे गए अलग-अलग स्थान पर लेकिन सभी का मकसद एक है*
*भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह भी मांधाता ब्लॉक में पहुंचे हाल चाल जाना वही मंडल अध्यक्ष मांधाता भाजपा नवीन सिंह विक्रांत सिंह से गुफ्तगू किए फिर पुनः जहां पर भाजपा के ब्लॉक स्तर के नेता जिला स्तर के नेता एकत्र थे उस स्थान पर आकर के अपनों के बीच में बैठे इतना ही नहीं विश्वनाथ गंज के अपना दल विधायक जीत लाल पटेल ने मतदान करने के बाद वह भी भाजपाइयों के साथ और प्रत्याशी के साथ बैठे हुए देखे गए*
*मतदान के पश्चात रानीगंज के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा लगातार चुनाव जीतकर तीसरी बार विधानसभा की नैया पार किए हैं और आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं नेताओं के साथ वह भी ब्लॉक मुख्यालय से पहले जहां पर समाजवादियों का जमावड़ा लगा था साथ में बैठकर चुनाव के बारे में गुफ्तगू करते देखे गए*
*वहीं जिला अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा प्रत्येक ब्लाक का निरीक्षण करके मातहतो को कड़े निर्देश दिये है तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान होने के लिए निर्देश दिया जा रहा है साथ में स्थानीय कोतवाल उदयवीर सिंह अपने मातहतों के साथ ड्यूटी पर मौजूद दिखे और मातहतो को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं वही ब्लाक परिसर मांधाता में एडीओ पंचायत एवं अन्य ब्लॉक कर्मचारियों ने प्रत्येक मतदाता का प्रमाण पत्र आई कार्ड देख कर तथा महिलाओं की तलाशी महिला पुलिस बल के द्वारा तलाशी लेकर ही मतदान स्थल पर भेजा जा रहा है*
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़
मांधाता में विधानसभा चुनाव में तो अलग-अलग पार्टियों के साथ दिखे थे कई नेता
Click