जन्मदिन पर पूरे देश में कुल कराया 1317 यूनिट रक्तदान

25

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय ने बताया कि विगत 15 जनवरी को उनके जन्मदिन के सुअवसर पर रक्तदान संस्थान की टीम द्वारा पूरे भारतवर्ष के अनेकों रक्तकोषों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाकर कुल 1317 यूनिट रक्तदान करवाया गया। निर्मल पाण्डेय ने कहा कि मेरा एक-एक रक्तदाता संस्थान का सुपर हीरो है। उन्होंने कहा कि आज से करीब दस माह पूर्व इस छोटे से जनपद में शुरू की गयी संस्था आज पूरे देश में अपनी टीम बनाकर अलख जगाने का कार्य कर रही है। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि आज मुझे अपने कार्य और टीम के समस्त कार्यकर्ताओं पर गर्व को रहा है। मेरे एक आवाहन से सम्पूर्ण देश के लोगों ने संस्थान के लिए जाकर अपना अमूल्य रक्त का दान करके अनेकों रक्तकोषों में जमा करवाने का कार्य किया है। जिसके लिए मैं सभी का सदैव आभारी रहूँगा।संस्थाध्यक्ष ने कहा कि आज देश के अनेकों प्रदेशों के साथियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित करके रक्तदान करवाया जा रहा है। जिसके लिए मैं समस्त टीम के पदाधिकारियों एवं रक्तदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं।संस्थाध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान का कार्यक्रम मुख्यरूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, आदि राज्यों द्वारा रक्तदान की टीम कार्य कर रही है, एवं इन्हीं राज्यों के टीम द्वारा रक्तदान करवाया गया।आज के इस कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी आम आदमी पार्टी के महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव, दिड़बा पंजाब के विधायक हरपाल सिंह चीमा,रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, सुनाम पंजाब के विधायक़ अमन अरोड़ा, भटिंडा रूरल की विधायक डॉ. रूपिंदर रूबी कौर, आप नेता नवीन जयहिंद (हरियाणा), रवि वर्मा आप नेता मुंबई से अभिषेक मिश्रा, गुजरात के अभिषेक गुप्ता, मध्य प्रदेश के शिवम् मिश्रा, रांची झारखण्ड से लोकेश त्रिपाठी, विश्वविजेता टाइम्स के ब्यूरो चीफ बृजेन्द्र सिंह बबलू, मृत्युंजय सिंह आशीष, अर्सलान प्रतापगढ़ी, नवीन सिंह पिंटू,रामजी मिश्रा, रामू द्विवेदी, रिंकू सिंह, अनूप सिंह जरियारी आदि लोग रहे।

Click