सोशल मीडिया पर वारयल हुआ वीडियो मामला दर्ज
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) ।जन्मदिन पार्टी में लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करना एक पूर्व सैनिक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए लाईसेंस निरीस्तीकरण की कार्रवाही शुरू कर दी है।पूर्व सैनिक को शांतिभंग की धाराओ में पाबंद भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मेरूई गांव निवासी इंद्रबहादुर सिंह के घर उसके पुत्र
के जन्मदिन की पार्टी थी जिसमें अन्य लोगों समेत सरेनी थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ संजू सिंह भी शामिल होने आया था।डीजे की धुन पर केक काटने के बाद मौज मस्ती करने में साथी युवा जुटे थे तभी धर्मेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पांच राउंड हर्ष फायरिंग की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हो गई।तत्काल मेरूई गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली और धर्मेंद्र सिंह को कोतवाली पकड़ लाई।धर्मेंद्र के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन खोखा कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध हर्ष फायरिंग के मामले का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने बताया कि रिवाल्वर लाईसेंस के निरस्तीकरण की संस्तुति करते हुए उसके विरूद्ध शांतिभंग की धाराओ में कार्रवाही की गयी है।