जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

11

महराजगंज, रायबरेली। बुधवार की रात जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रात के बारह बजते ही लोगों ने जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि का जयघोष किया।

उसके बाद सोहर व भजन कीर्तन गाया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।कोतवाली परिसर सहित क्षेत्र में कई जगह झाकियों से सजे दरबार लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा थे।

कोतवाली परिसर में कोतवाल बालेंदु गौतम द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर देर रात तक जागरण व भजन कीर्तन करा कर कोतवाली को भक्तिमय कर दिया।

बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारतीय,चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू , उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, आशीष मलिक व पत्रकार मौजूद रहे।वही कस्बे के सुप्रसिद्ध मंदिर दानेश्वर धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।ज

हां की झांकियां भारी संख्या में भिड़ को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। वहीं कस्बे में स्थित सभी मंदिरों को अच्छे ढांग से सजाया गया व रात के बारह बजते ही पूरा कस्बा भक्तिमय हो गया।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click