डलमऊ रायबरेली
जन सेवा केंद्र संचालक फर्जी मोहर बनवाकर कर रहा फर्जीवाड़ा । विकासखंड डलमऊ क्षेत्र के केसरुवा गांव में एक जन सेवा केंद्र संचालक के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के फर्जी मोहर हस्ताक्षर से ग्रामीणों के द्वारा अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमपाल सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव निवासी अनुज कुमार चौरसिया जो ग्राम विकास अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर ग्रामीणों से 1000 से ₹2000 लेकर फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर की नकल जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पेंशन दिलाने के नाम पर वसूली कर रहा है लाभार्थियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि आरोपी अपने ही जन सेवा केंद्र में राशन कार्ड विधवा पेंशन विकलांग पेंशन की फीडिंग का कार्य भी करता है ग्रामीणों को भ्रमित करते हुए अवैध वसूली कर फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र जारी करके ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर व मोहर का उपयोग कर रहा है ग्राम पंचायत अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी डलमऊ को पूरे प्रकरण से अवगत कराया है वही ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि आए दिन आरोपी के द्वारा फोन करके रंगदारी भी मांगी जाती है और परेशान करने के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी जाती है सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत अधिकारी को बदनाम कर ग्रामीणों से धन उगाही करने का यह मामला पिछले काफी दिनों से चल रहा है फिलहाल संबंधित ग्राम विकास अधिकारी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट