जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट में 4 घायल, पुलिस ने किया शांति भंग में पाबंद

64

रिपोर्ट- संदीप कुमार “फिजा”

लालगंज (रायबरेली) । जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।जिसमें चार लोगो को चोटें आई है। दोनों पक्षों समेत एक दलित ने मारपीट में घायल होने का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया लेकिन बजाय मुकदमा दर्ज करने के पुलिस ने दोनो पक्षों का शान्ति भंग की धाराओं में चालान कर मामलें की इतिश्री कर ली। मामला क्षेत्र के पूरे जयसिंह मजरे हरीपुर गांव का है। जहां के रहने वाले दलबहादुर सिंह का अरोप है कि वह मंगलवार की दोपहर अपने पुराने घर के एक हिस्से में निर्माण करा रहे थे। तभी फतेह बहादुर, योगेश,विद्या आदि वहां आ गये और गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो वह सब मारपीट पर अमादा हो गए। दलबहादुर का आरोप है कि आरोपितों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब निर्माण कार्य में लगा राजगीर उसे बचाने आया तो उसकी भी पिटाई की गई। जिसमें उसके समेत राजगीर को भी चोटे आई हैं।वहीं दूसरे पक्ष से फतेहबहादुर का आरोप है कि प्रतिपक्षियों ने उसकी व बचाने दौड़े बेटे योगेश की पिटाई की है। दोनो पक्षों समेत राजगीर ने भी मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने बजाय मुकदमा दर्ज करने के दोनो पक्षों से शिकायत लेकर गए लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

Click