लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के अंबारा पश्चिम गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की। गांव निवासिनी विमला पत्नी मोहन ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि गांव के ही श्यामू और उसकी पत्नी शीतला ने जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू की। एतराज करने पर लाठी डंडों से उस पर हमला बोल दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
Click