जयंती पर आचार्यजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

14

रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह

रायबरेली. कोरोना संकट के बावजूद 157वीं जयंती पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की राही ब्लाक स्थित प्रतिमा पर हिंदी प्रेमियों और अनुयायियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. आचार्य द्विवेदी के जन्म ग्राम दौलतपुर में भी गांव वासियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. सभी ने हिंदी के पौधे को हरा भरा रखने का संकल्प लिया.

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ने खड़ी बोली हिंदी को बनाया. सरस्वती का 18 वर्ष तक संपादन करके उन्होंने कई कवि और लेखक तैयार किए. समिति के सदस्यों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जयंती राही ब्लाक परिसर में मनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निजात मिलने पर सुमित का वार्षिक उत्सव नवंबर में धूमधाम से मनाया जाएगा.

इस मौके पर प्रमोद अवस्थी, सुधीर द्ववेदी, अभिषेक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे. उधर आचार्य द्विवेदी के जन्म ग्राम दौलतपुर में भी जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया आचार्य विनय शुक्ल, सुनील यादव बृजेश पासवान राम जी वैभव शुक्ला आदि ने श्रद्धा पूर्वक नमन किया.

Click