जवाबी कीर्तन सुनने को उमड़ी दर्शकों की उमड़ी भीड़

157

डलमऊ रायबरेली – मुराई बाग कस्बे के मुख्य चौराहे के पास स्थित सहकारी संघ में पिछले करीब 38 वर्षों से नवरात्र के दोनों पक्षों में दुर्गा पूजा पंडाल सजाकर दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है श्री नवदुर्गा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में प्रतिवर्ष दूर दराज से आए हुए कलाकारों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है वही कमेटी द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की जाती है।

जिसमें नृत्य कला गायन कला चित्रकला झांकी आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस बार नवरात्रि के अवसर पर श्री नवदुर्गा जन कल्याण समिति डलमऊ के द्वारा सोमवार को विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमें दूधराज से आए कीर्तन करो ने संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए समा बांध दिया कीर्तन सुनने के लिए दूर-दूर से श्रोता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जवाबी कीर्तन में बुंदेलखंड हमीरपुर राठ रथ निवासी दुर्गेश नंदिनी एवं रायबरेली जनपद के मशहूर कीर्तनकार शशि राजकमल के मध्य जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है।

सुबह देर तक चले जवाबी कीर्तन मैं कलाकारों ने अपने संगीत का ऐसा जादू बिखर की दर्शकों की भीड़ सुबह देर तक जस की तस्वीर बनी रही फिल्मी धुन एवं ढोलक की थाप ने दर्शकों को अपनी जगह से हिलने नहीं दिया अंत में दोनों पार्टियों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया कमेटी के पदाधिकारी द्वारा दोनों कीर्तन कारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला रामनिवास वैश्य राकेश जयसवाल मनोज सोनकर पवन जायसवाल ऋतिक जायसवाल शालू गुप्ता राजकमल गुप्ता गुड्डू जायसवाल प्रशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click