धमकी देकर रंगदारी मांगने पर 3 अभियुक्त गिरफ्तार

32

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ दिनांक- 08.05.2022 (थाना संग्रामगढ़)

पुलिस मुठभेड़ में, 02 अभियुक्त गिरफ्तार व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर 01 और अभियुक्त, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार, अवैध तमंचा/कारतूस व 04 अदद देशी बम बरामद

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन मेंअपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना संग्रामगढ़ पुलिस को आज दिनांक 08.05.2022 की बीती रात्रि में थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के भरतपुर ग्राम के पास जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मागने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा/कारतूस के गिरफ्तार करने व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर 01 और अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 12.03.2022 को थाना संग्रामगढ़ में एक शिकायकर्ता द्वारा यह सूचना/तहरीर दी गयी कि मेरे घर के सामने गेट पर एक पोस्टर टंगा मिला, जिसमें मेरे लड़के को जान मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की गयी थी। प्रार्थी द्वारा जब अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा गया तो उसमे पाया गया कि दिनांक 10.03.2022 की रात्रि में समय 01ः57 बजे एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आये जिसमें से 01 व्यक्ति ने गेट पर पोस्टर टांगा व फायर किया। इस संबंध में थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा जांच के उपरान्त मु0अ0सं0 57/2022 धारा 386, 286, 504 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र के निकट पर्वेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री राम सूरत सोनकर के नेतृत्व में थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी व सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में मुकदमा उपरोक्त के वादी द्वारा यह अवगत कराया गया कि वादी के मोबाइल नम्बर पर निरन्तर फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है, व आज दिनांक 07.05.2022 को पुनः पैसे की मांग कर थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के भरतपुर ग्राम के पास जहानाबाद से देवारा रोड पर लिप्टस के पेड़ के पास अर्धनिर्मित बाउण्ड्री के पास पैसा रखने को कहा गया है। इस सूचना पर 07/08.05.2022 की रात्रि में थाना संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ योजनाबद्ध तरीके से वादी द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे व उक्त स्थान से पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जब कि एक व्यक्ति अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतसू 315 बोर व 04 अदद देशी बम बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक और अभियुक्त धर्मेन्द्र सरोज को घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. आशीष सरोज पुत्र भूपेन्द्र सरोज नि0 चुभकी थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
  2. आकाश सरोज पुत्र रोधश्याम सरोज नि0 झोखवारा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
  3. धर्मेन्द्र सरोज पुत्र श्याम सुन्दर सरोज नि0 चुभकी थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
  2. 04 अदद अवैध देसी बम।
  3. 03 मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त।
  4. 02 अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त।

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सरोज द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरा साथी (जो आज मौके से फरार हो गया) हमदोनों दिनांक 10.03.2022 की रात्रि को लगभग 02ः00 बजे चुभकी में अपाचे मोटर साइकिल से जाकर एक व्यक्ति के घर के बाहर, धमकी भरा पत्र लिखकर उसके गेट पर टांगा था व फायर करके भाग गये थे। यह सब योजना हमने आशीष के साथ मिलकर बनायी थी। आशीष द्वारा ही उक्त व्यक्ति को रंगदारी मांगे जाने हेतु चिन्हित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त की गयी अपाचे मोटर साइकिल अपने साथी धर्मेन्द्र सरोज पुत्र श्याम सुन्दर सरोज नि0 चुभकी थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ व एक अन्य साथी से प्राप्त की थी, जिन्हें पूरी योजना बताते हुए रंगदारी के पैसे में हिस्सा देने की बात कही गयी थी।

नोट- घटना में जुड़े अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0- 100/2022 धारा 307, 504, 506, भादवि।
मु0अ0सं0- 101/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
मु0अ0सं0- 102/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना संग्रामगढ़ व स्वाट टीम प्रतापगढ़।

Click