बेटे को मृतक कोटे से मिली नौकरी से निकालने की माँ ने की माँग

108

अयोध्या:————-
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या लोकनिर्माण विभाग में बेलदार के पद पर रहे दिवंगत पति अखण्ड प्रताप सिंह की जगह मृतक कोटे से अपने छोटे बेटे संजीव सिंह को नौकरी दिलवाना माँ तीरथा देवी को पड़ गया भारी बेटा अब अपनी माँ व बहन की जिम्मेदारी से मुह मोड़ लिया है न तो मां की जिम्मेदारी निभा रहा है और न बहन की शादी के लिए आगे आ रहा हैअब मां दर दर भटक कर आलाअधिकारियों के चक्कर लगा रही है और वह माँग कर रही है कि बेटे को नौकरी से हटा दिया जाए ये दर्द भरी दास्तान है थाना हैदरगंज के अंतर्गत ग्राम मनऊपुर के रहने वाली तीरथा देवी स्व पत्नी अखण्ड प्रताप सिंह ने अपने पुत्र संजीव सिंह के खिलाफ मां व बहन की जिम्मेदारी न उठाने के कारण अब उसे नौकरी से निकालने की माँग लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर हरिश्चंद्र त्रिवेदी से की है जिस पर अधीक्षण अभियंता ने बेटे संजीव सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुवे हिदायत दी है कि यदि वह माँ की जिम्मेदारी से अब मुकरेगा तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा क्यो मृतक कोटे से व मां की ही सिफारिश पर उसे विभाग ने बाबू के पद पर नौकरी दी थी माँ की फरियाद से लोकनिर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है

Click