जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

11
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक (पीस कमेटी) जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई, नाला एव नालियों की सफाई प्रत्येक दशा में कल तक करा ली जाये तथा त्योहार में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए तथा सुअर पालकों को निर्देशित करें कि आवारा सुअर को बाड़े में बन्द करें। साथ अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान को त्यौहार में दो टाइम सुबह और शाम की बेला में जलापूर्ति करने एवं जहां पर टैंकर की आवश्यकता हो वहां टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये तथा कोई भी फाल्ट या समस्या की शिकायत प्राप्त हो तो तत्काल उसको सही कराये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त पशु चिकित्साधिकारियों की थानेवार ड्यूटी लगाये तथा स्वयं भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि शहर में जो भी अन्ना गौवंश हो उन्हें गौशालाओं में बन्द कराया जाये।
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि त्यौहार में आपसी सौहार्द कायम रखे। यदि कहीं प्रशासन की जरूरत हो तो उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। किसी तरह की अफवाह में न आये। उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए त्यौहारों में कोविड-19 की गाइडलाइन का अवश्य पालन करें। मास्क जरूर लगाये, दो गज की दूरी और हाथों को बार-बार सैनेटाइज करें।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया गया कि त्यौहार में भ्रमणशील रहते हुये अपने-अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चैहान, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान, समस्त थानाध्यक्ष, जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक शोभाराम कश्यप, राजकुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, शहर काजी अकील मियां, जामा मस्जिद मुतवल्ली शेख सादी जमां, विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Click