अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 व जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा जिला उद्योग बंधु के विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक विकास की गति में तीव्रता लाने के लिए अनुकूल वातावरण सृजित करने तथा उद्यमियों के बहुमूल्य समय का सदुपयोग कर उत्पादन वृद्धि किये जाने के दृष्टिगत सर्वेनिष्ट आवेदन पत्र पर आधारित ऑनलाइन एकल मेज व्यवस्था (निवेश मित्र) पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में जनपद में विभिन्न उद्यमियों द्वारा प्राप्त एमओयू से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सूचित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में पर्यटन, पशुपालन, कृषि, आयुष, डेरी, चिकित्सा शिक्षा, नेडा, सहकारिता, वन, उद्यान, आवास विकास, शहरी विकास, यूपी नेडा सहित अन्य संबंधित विभागों में कुल 338 एम0ओ0यू0 प्राप्त हुए हैं जिनके द्वारा 141497.53 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रस्तावित है जिससे 99680 लोगों के रोजगार सृजित होंगे।
उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त एम0ओ0यू0 में से 79 एम0ओ0यू0 (2580.37 करोड़) से संबंधित इन्वेस्टर्स द्वारा अपने इन्वेस्ट से संबंधित समस्त कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनपद में इन्वेस्ट हेतु प्राप्त शेष एमओयू से संबंधित इन्वेस्टर्स से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं को जानने तथा समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के साथ ही इन्वेस्टर्स को जनपद में समस्त क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट का अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी करने के निर्देश दिए जिससे जनपद इन्वेस्टमेंट को और अधिक बढ़ावा मिले।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, उपायुक्त उद्योग सहित अयोध्या विकास प्राधिकरण, वन, पर्यटन, विभिन्न बैंकों के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।
- मनोज कुमार तिवारी