जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

24

बांदा , जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प देयकों, आबकारी, व्यापार कर, विद्युत देयकों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रतिमाह करों की वसूली करायें। उन्होंने विद्युत, परिवहन एवं व्यापार कर की आर0सी0 की वसूली के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों द्वारा आर0सी0 का मिलाान कराकर तहसीलदार एवं राजस्व कर्मी से वसूली करायी जाए। उन्होंने आबकारी, परिवहन तथा विद्युत देयकों के कार्यो में तेजी लाते हुए वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विविध देयकों व अन्य देयकों लघु सिंचाई, सिंचाई विभाग के करों की वसूली की समीक्षा करते हुए करों की वसूली लक्ष्य के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलवार करों की वसूली की समीक्षा करते हुए अतर्रा तहसील में परिवहन, विद्युत एवं स्टाम्प देयकों की वसूली करने तथा नरैनी तहसील में व्यापार कर, विद्युत देयकों की वसूली में तेेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने 10 बडेे बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरपालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में करों की वसूली लक्ष्य के अनुरूप करें। बैठक में विद्युत एवं जल संस्थान के अधिकारियों की उपस्थिति न होने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में धान खरीद करने के सम्बन्ध में सभी धान खरीद क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद कराये जाने के निर्देश जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं धान खरीद क्रय केन्द्र के प्रभारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर धान खरीद की जाए। सभी केन्द्रों पर आवश्यक बारदाना, बोरे की समुचित व्यवस्थाओं सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था रखी जाए तथा क्रय किये जाने वाले धान की आनलाइन फीडिंग भी प्रतिदिन की जाए। उन्होंने पीसीएफ, खाद्य निगम एवं अन्य धान क्रय एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों के धान की खरीद करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये कि सड़क मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों में कूडा एकत्र नही रहने पाये, इसका प्रातः निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि घर-घर कूडा कलेक्शन के पश्चात कूडे को एमआरएफ सेन्टर एवं चिन्हित निर्धारित स्थान पर ही डाला जाए। सड़क के किनारे किसी भी स्थिति में कूडा एकत्र नही रहने पाये। अधिशाषी अधिकारी सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए कूडा उठान कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click