जिलाधिकारी ने कोविड-19 से निपटने के लिए बचत भवन में समीक्षा बैठक की, कोविड-19 गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश दिया

11

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन में सभी एमओआईसी सीएमओं, सीडीपीओ आदि के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये की कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर को देखते हुए सभी निगरानी कमेटियों को पूरी तरह से सक्रिय करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के प्रयोग के साथ ही अधिक आवागमन-भीड़ भाड़ पर अंकुश लगवाये। उन्होने सीएमओं को निर्देश दिये है कि वे बाहर से आने वाले लोगों पर टीम के माध्यम से कड़ी नजर रखवायेंगे तथा कोविड-19 वैक्सिन का अधिक से अधिक टीकाकरण कराये और लोगों को जागरूक करें ताकि टीकारण में तेजी आ सके। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी, निगरानी कमेटी की गहन समीक्षा करें ताकि सर्विंलांस की कार्यवाही प्रतिदिन कराये। सीडीपीओ एमओआईसी के साथ रहकर निगरानी टीम को अधिक सक्रिय करें किसी भी प्रकार के जुखाम, खासी बुखार आदि लक्षण दिखने पर उसकी जांच कराकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये। कोविड पाॅजिटिव आने पर इस तरह का इलाज कराये जिससे व्यक्ति जल्दी स्वस्थ्य हो तथा मृत्यु दर किसी भी दशा मे ंन बढ़े। लोगों केा भी इसके प्रति जागरूक करें और इम्युनिटि बढ़ाने के लिए पेय पदार्थ अन्य कारगर उपाय भी आमजन को बताये लोगों को बताये कि अनावश्यक बजार, पार्टी, माॅल, सड़क आदि में किसी किसी कार्य के न घूमे। डीएम ने कहा कि कोरोना स्वास्थ्य प्रोटोकाल का का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। इस अवसर पर सीएमओ डा0 वीरेन्द्र सिंह एवं सभी एमओआईसी, सीडीपीओ, नगर मजिस्ट्रेट, आदि अधिकारी उपस्थित थे। 

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click