रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●सभी विकास खण्डों में जायेगा स्वच्छता जागरूकता रथ ।
बाँदा—-बाँदा में बढ़ते कोविड संक्रमण को दृष्टिगत आम जनमानस को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी, बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा विकास भवन बांदा परिसर से कुल 9 ‘‘कोविड एवं स्वच्छता जागरूकता रथ’’ को हरी झण्डी देकर जनपद के सभी 8 विकास खण्डों हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय, परियेाजना निर्देशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बांदा आर0पी0मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेशचन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र
जिला उद्यान अधिकारी परवेज खां, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के तहत जिला स्वच्छता समिति के तत्वाधान में लिये गये निर्णय के अनुसार 09 कोविड एवं स्वच्छता जागरूकता रथ तैयार कर 8 विकास खण्डों के सभी न्याय पंचायत एवं 469 ग्राम पंचायतों में कोविड बचाव, सुरक्षा, वैक्सीनेशन पंजीकरण, कोविड टेस्टिंग, दवा वितरण एवं साफ सफाई, सेनिटाइजेशन, फागिंग आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश एवं मूलभूत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रवासियों हेतु तैयार कर प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के तरीके की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान कर जागरूक करेगा ताकि ग्रामीण दो गंज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं साफ सफाई का ध्यान रखकर कोरोना वायरस से अपना बचाव रखने आदि के सम्बन्ध में जागरूकर करेंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक प्रचार वाहन पर 3 कर्मचारी (स्वच्छाग्राही) एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), मेडिकल किट, सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य प्रचार सामग्री के साथ प्रतिदिन 5 ग्राम पंचायत का भ्रमण एवं निगरानी समितियों के साथ बैठक कर उन्हे जागरूक कर समस्त लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान करेगे। साथ ही खण्ड प्रेरक गांव में 18 वर्ष से अधिक एवं 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हेतु कोविड प्लेटफार्म एवं आरोग्य सेतू एप्प पर रजिस्टेªशन कराकर अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित करेगे। सभी वाहन प्रभारी प्रतिदिन दवा वितरण एवं कोविड टेस्टिंग के साथ-साथ ग्राम में साफ-सफाई, फागिंग एवं सेनेटाइजिग किये जाने की रिपोर्ट सायं 4.00 बजे विकास भवन स्थित वाररूम को देगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये उन्हें तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराये तथा जिनको भी मेडिकल किट दी जाये उनका नाम, पता एवं मो0नं0 रजिस्टर में अंकित किया जाये।
तदोपरान्त कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जनपद बांदा के इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकास भवन का जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुरभि शर्मा, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आर0पी0मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खां, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आई0कार्ड जरूर पहन कर आये तथा डबल मास्क का प्रयोग किया जाये।