चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों को कोरोना पाज़िटिव पाये जाने पर जहां वह निवासरत थे उस क्षेत्र को हाट स्पाट घोषित किया है।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट क्षेत्र चमड़ा मंडी, फुल गंजी पुरानी बाजार करबी का भ्रमण करके लिया व्यवस्थाओं का जायजा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए कि दोनों वार्डों की प्रत्येक गलियों को सील कर दिया जाए ताकि कोई लोग आने जाने न पाए इसके अलावा होम डिलीवरी के माध्यम से लगातार इन गलियों पर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी कराई जाए कहीं पर कोई कमी नहीं होना चाहिए।तथा उन वार्डो पर निवासरत लोगों से अपील की है कि अपने घरों पर रहे इस महामारी के बचाव को देखते हुए सावधानी बरतें जो भी जरूरत की वस्तुएं हैं आपके घरों पर भेजी जाएंगी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र को निर्देश दिए कि पूरे वार्ड को सैनिटाइज करा दिया जाए तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। तथा जिन घरों पर वह स्वास्थ्य कर्मी रह रहे थे उन घरों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शत-प्रतिशत करा दिया जाए तथा टेलीमेडिसिन सेंटर पर जो लोग कार्य कर रहे थे उनका भी शत-प्रतिशत परीक्षण कराया जाए उन्होंने यह भी कहा कि करबी रेलवे स्टेशन व मानिकपुर स्टेशन में भी स्वास्थ्य टीम लगा दिया जाए ताकि बाहर से आने वाले प्रवासियों को शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण करें। तथा जिला अस्पताल को भी सैनिटाइज कराया जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम राजकीय तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया का निरीक्षण करते हुए बाहर से आए हुए प्रवासियों से खानपान, स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पूरे विद्यालय परिसर को भी सेनेटाइजर कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।