प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना मान्धाता से उ0नि0 श्री बनवारी लाल पाल व उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध अभियुक्त विकास कुमार सरोज पुत्र दयाराम सरोज नि0ग्राम अलीपुर छितपालगढ़ थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ की निशानदेही पर थाना मान्धाता पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/23 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित लूट की सुपर स्पलेण्डर काला रंग मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 बीबी 7942 बरामद की गई। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त विकास कुमार सरोज ने बताया कि घटना कारित करने के पश्चात हम तीनो साथियों ने सरायमुरार सिंह नहर से चलने के बाद गजेहड़ी बासूपुर पुलिया पर पहुंच कर एक सुनसान जगह जहां खंडहर जैसा था, काफी बड़ी-बड़ी सरपत थी उसी जगह में लूटी हुयी मोटरसाइकिल को छूपा कर रखे है, जिसे मैं ही जानता हूं मैं ही चल कर बरामद करा सकता हूं। आधार कार्ड व हिसाब किताब की रजिस्टर सोने चांदी की डिजाइन वाली किताब हम लोगो के काम का नही था, हम लोग रास्ते में फाड़ कर फेंक दिये थे और सोने चांदी के आभूषण को हमारे अन्य दो साथियों ने बेंचकर 60 हजार रुपया लाये थे।
हम तीनो लोग बीस-बीस हजार रुपये आपस में बांट लिए थे, जेवरात कहां बेचे थे इस बात की मुझे जानकारी नही है एवं मोबाइल फोन दूसरे साथी के पास ही है। मुझे जो पैसा मिला था सारा पैसा खर्च हो गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः–
विकास कुमार सरोज पुत्र दयाराम सरोज नि0ग्राम अलीपुर छितपालगढ़ थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः– लूट की सुपर स्पलेण्डर काला रंग मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 बीबी 7942।
पुलिस टीमः– उ0नि0 श्री बनवारी लाल पाल व उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
- अवनीश कुमार मिश्रा