जिला अस्पताल में मेडिकल लीगल रिपोर्ट ऑनलाइन ही बना करेगी। गुरुवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। इमरजेंसी ओपीडी में कंप्यूटर पर रिपोर्ट बना करेगी। झटपट रिपोर्ट भी मिल जाया करेगी। अस्पताल प्रशासन ने यहां तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। तीनों कर्मचारी को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई है। शासन की तरफ से निर्देश आने के बाद जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू की गई है। पहले यहां मेडिकोलीगल मैन्युअल ही बनाया जाता था।
इस दौरान घंटों समय लग जाता था, लेकिन अब एक सॉफ्टवेयर पर यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर पर खाेलते ही एक प्रोफार्मा आएगा। डॉक्टरों को सिर्फ उस प्रोफार्मा को ही भराना। रिपोर्ट निकालने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का िप्रंट भी रखाया गया है। बताया जाता है कि प्रदेश के कई अस्पतालों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा ने बताया कि प्रोफार्मा पर रिपोर्ट तैयार होगी। मैनेजर राजेंद्र तिवारी ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
जिला चिकित्सालय में मेडिकल लीगल रिपोर्ट ऑनलाइन बनेगी
Click