जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत सवर्ण संगठन ने बुलंद की थी आवाज
चौकी इंचार्ज की लापरवाह कार्यशैली से बच्चों का विवाद बड़ा हो गया था।
रायबरेली – जिला जज ने रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह समेत 3 व्यक्तियों की अग्रिम जमानत को मंजूर कर दिया शनिवार को रिहा कर दिया गया। सनद रहे लापरवाह और विवादित 2019 बैच में दरोगा हिमांशु मलिक बच्चों के विवाद के मामले को नहीं संभाल पाए जिसने बड़ा रूप ले लिया था। इस मामले में हिमांशु मलिकहुआ उसके दो अन्य साथियों पर थर्ड डिग्री देने के आरोप लगे थे जिसकी जांच सीओ सिटी कर रहे है। हालांकि एक और जांच जो हिमांशु मलिक दरोगा की थी जिसमें उसे पर एक महिला के पेट में लात मारने का आरोप लगा था उसमें को सिटी की जांच में आरोप निराधार साबित हुए थे!
जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत सवर्ण संगठन ने बुलंद की थी आवाज
रिटायर्ड फौजी व उनके परिवार के साथ पुलिसिया ज्यादती के मामले में जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह ने घटना के बाद से बढ़-चढ़कर मदद परिवार की की थी। रिटायर्ड फौजी की पत्नी की मुलाकात पुलिस अधीक्षक रायबरेली से कराई थी जहां पर कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसके चलते फौजी की स्कॉर्पियो वाहन,बुलेट , मोबाइल फोन 48 घंटे में ही परिवार को सपोर्ट कर दिए गए थे। इसी के साथ बेगुनाह युवाओं के नाम और धाराएं हटाने पर भी बात हुई थी। क्योंकि इस पूरे मामले में कई युवाओं के नाम मुकदमे में लिखे गए थे जो कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में उनके भविष्य पर गहरा संकट है हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है! डलमऊ सर्किल की लचर कार्यशैली और अधिकारियों एवं कर्मचारी की गैर जिम्मेदारी और लापरवाह रवैया ने सरकार की जमकर किरकिरी कराई थी इस मामले ने लखनऊ में भी आमद कराई थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने और सभी जरूरी कार्य की कार्यवाही को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह का रिहाई के बाद जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा वह और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद का सदैव सम्मान करती है फौजी के साथ हुई घटना निंदनीय है वह परिवार के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा रायबरेली में किसी भी व्यक्ति के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा अचानक घटित हुई यह घटना बेहद ही निंदनीय है अधिकारियों और कर्मचारियों को सही समय पर सही एक्शन लेते हुए ऐसे छोटे मामलों को समय पर रोकना चाहिए उन्हें बड़ा नहीं बनने देना चाहिए।
रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह
जिला जज ने दी अग्रिम जमानत रिहा हुए रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह समेत 3 व्यक्ति
Click