जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों क़े सहयोग से चंदा लगा ड्रेन क़ी सफाई कराई

44

महराजगंज रायबरेली
बारिश से ड्रेन का पानी गांव में घुसता देख जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों क़े सहयोग से चंदा लगा शिवगढ़ ड्रेन क़ी साफ सफाई कराई।
बताते चले क़ी काफी समय से ग्रामीण शिवगढ़ ड्रेन क़ी सफाई क़ी मांग करते चले आ रहे बजाए जमीन, सिचाई विभाग हैदरगढ़ द्वारा हर साल कागजो पर ही इस ड्रेन क़ी सफाई कर लाखो रूपयों का व्यारा न्यारा किया जा रहा। जिसका चलते ग्रामीणों को प्रतिवर्ष बारिश क़े दिनो में बाढ़ क़े रुप में मुसीबत से दो चार होना पड़ता है।

क्षेत्र क़े सुखलिया, अलीपुर, भटसरा, नाथगंज,लालगंज, जियापुर, बसकटा, जमुरवा समेत दर्जन भर गांव क़े लोग हर साल ड्रेन क़ी सफाई ना होने से बारिश क़े दिनो में बाढ़ का सामना करने को विवश है। फिलहाल गुरुवार को बाढ़ क़ी स्थिति से निपटने क़े लिए जिला पंचायत सदस्य रविराज सिंह क़े नेतृत्व में दर्जनो ग्रामीणों द्वारा चंदा लगा जेसीबी एवं मानव श्रम से मझिगवा से लेकर अलीपुर तक शिवगढ़ ड्रेन क़ी सफाई क़ी गयी। इस दौरान लेखपाल दर्शिता, मझिगवा प्रधान शत्रोहन सोनी, नान्हे, छिट्टु,रामू, शिवशंकर,रमेश कुमार, मोहन लाल, रामकुमार, सुरेश सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

 

Click