रायबरेली-स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें योजनाएं तो ला रही हैं लेकिन आम आदमी तक उनका लाभ नहीं मिल रहा। विभागों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता उठा रही है। ताजा मामला रायबरेली महिला अस्पताल का है जहां महिला अस्पताल के गेट नंबर दो पर अतिक्रमण कर लिया गया हैं और प्रशासन को तनिक भी भनक तक नहीं लगी हैं और उसके बाद भी स्वास्थय विभाग मौन बैठा है।
शहर हाथी पार्क स्थित महिला जिला अस्पताल का गेट है। इस वक़्त ये इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसके गेट पर जबरजस्त अतिक्रमणकारियो ने कब्जा कर लिया गया है। और स्थानीय लोग इसका उपयोग सार्वजनिक कार्यों के लिए करते हैं। लेकिन अस्पताल की सुध किसी को नहीं है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अस्पताल गेट के ठीक सामने अतिक्रमण कर लोग अपने सामान रख लिए है क्यूंकि ये गेट कोरोना काल से बंद पड़ा है मरीजों को यह दवा लेनी हो या अपनी कोई जांच करानी हो तो काफी दूर से घूम कर अस्पताल के अंदर आना पड़ता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसका फायदा अतिक्रमण कारियो को पूरा मिल रहा है अतिक्रमणकारी अपना सारा सामान जिला अस्पताल महिला गेट के ठीक सामने रखकर कब्जा करें बैठे हैं लेकिन संबंधित विभाग इस पर कोई ना तो कार्रवाई कर रहा है और ना ही इस ओर ध्यान देने की कोशिश कर रहा है अब देखने वाली यह बात होगी कि मरीजों के लिए यह गेट कब खुलता है और अतिक्रमण कारी कब तक इसी तरह सरकारी रास्ते पर अपना कब्जा जमाए बैठे रहेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट