जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

88

महोबा , संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। इस दौरान अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राजीव कुमार पालीवाल, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय लखविन्दर सिंह सूद, अपर सत्र न्यायाधीश कु0 अल्का चैधरी, सिविल जज सी0डि0 एवं प्रभारी सचिव शिवार्थ खरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भी संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। जिसमे लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी चीफ रामनरेश यादव, व असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा एवं योगेन्द्र सिंह, स्थायी लोक अदालत सदस्या अनीता खरे सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिरण के कर्मचारी उपस्थित रहे। संविधान दिवस का उद्देश्य देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है। हालांकि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था जिसको हम लोग हर साल 26 जनवरी के रूप में मनाते हैं। 26 नवंबर का दिन देश में राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click