जिला सूचना अधिकारी ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पत्रकारों को मीडिया पास के सम्बन्ध में दी जानकारी

23

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने अवगत कराया है कि मतदान एवं मतगणना के दिन कोई भी अलग से पास जारी नहीं किया जायेगा। मीडिया बन्धु अपने-अपने संस्थान से निर्गत परिचय पत्र, मान्यता कार्ड के आधार पर कवरेज कर सकते है। मीडिया बन्धु आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये मीडिया कवरेज का कार्य करेगें। मीडिया बन्धु कवरेज के समय कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करेगें। मीडिया बन्धु मतदान एवं मतगणना कक्ष के बाहर रहते हुये कवरेज का कार्य करेगें। कवरेज के दौरान आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार मोबाइल नम्बर-9415895341, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव मोबाइल नम्बर-9453005383 एवं संरक्षक विनय कुमार सिंह 9555775723 पर सम्पर्क कर सकते है। मीडिया व्हाट्सएप पर समय-समय पर आवश्यक जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया है कि जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम नम्बर-05342-221030, 05342-221032 एवं 05342-221033 पर निर्वाचन सम्बन्धी सूचना प्राप्त की जा सकती है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click