बाँदा—जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0) की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक का संयोजन अग्रणी जिला प्रबंन्धक राजीव आनन्द द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2021-22 की प्रगति, ऋण जमा अनुपात में वृद्धि, पी0एम0ई0जी0पी0, पी0एम0 स्वानिधि योजना, एन0आर0एल0एम0, ओ0डी0ओ0पी0 एवं अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। भारतीय स्टेट बैंक, उको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ऋण जमा अनुपात सबसे कम था, जिसमें स्पष्टीकरण के साथ इन बैंकों को 30 जून तक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सरकार कि 100 दिन कि योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लम्बित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण करायें तथा जो भी आवेदन ऋण हेतु स्वीकृत हो चुके है, उनका ऋण वितरण तत्काल कराया जाये। उन्होंने कहा कि सरसरी तौर पर आवेदनों को निरस्त न किया जाये, यदि आवेदन में कोई कमी हो तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये आवेदनों का निस्तारण किया जाये।
बैठक में उपस्थित सहायक महाप्रबन्धक, भारतीय रिर्जव बैंक ने कहा कि ऋण जमा अनुपात में वृद्धि पर जोर दिया जाये। साथ ही ऋण के सदुपयोग एवं नियमानुसार अदायगी पर भी जोर दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला अग्रणी प्रबन्धक राजीव आन, जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिवेदी, उप कृषि निदेशक विजय कुमार, सहायक महाप्रबन्धक, भारतीय रिर्जव बैंक राकेश चन्द्र , डी0डी0एम0 नाबार्ड संदीप गौतम, क्षेत्रीय प्रबंन्धक आर्यावत बैंक आर0के0 त्रिवेदी, आर0सेठी अनुदेशक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहें। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
Click