जिले की 12 ग्राम पंचायतों को मिला मॉडल गांव का दर्जा

27

ग्राम पंचायत जैतपुर शामिल, जिले की ग्राम पंचायतों में 12 पंचायतों को मॉडल पंचायत का दर्जा दिया गया है।

चयनित इन पंचायतों में 24 विशेष तरह के कार्यों को पूरा कराया जाना है। उन कार्यों का सत्यापन करने को शासन स्तर से जेई की तैनाती की गई है। इनकी रिपोर्ट के बाद ही कराए गए कार्यों का भुगतान हो सकेगा। जारी भी खामी मिलने पर भुगतान रोका जा सकता है।

जेई की ओर से बिना रिपोर्ट लगाए भुगतान नहीं हो सकेगा। जनपद की 272 पंचायतों में कुछ माडल पंचायतों का चयन चयनित पंचायतों में प्राथमिकता से कराने होंगे 24 प्रमुख कार्य निगरानी करने के लिए विशेष जेई को किया गया नियुक्त करके अन्य पंचायतों को प्रेरित किया जाएगा।

मॉडल पंचायतों में लोगों से व्यक्तिगरत खाद के गड्ढा तैयार करवाए जाने हैं। व्यक्तिगत नाडेप, व्यक्तिगत वर्मी कंपोस्ट तैयार कराई जानी है।सामुदायिक एवं संस्थागत खाद का गड्डा तैयार होगा।

सामुदायिक नाडेप ( कंपोस्ट पिट ) तैयार होंगे। सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट ,सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा पात्र रखवाए जाने हैं। सामुदायिक एवं संस्थागत प्लास्टिक बैंक की स्थापना कचरा वाहन लगाए जाने हैं। स्वच्छता किट , जिसमें ड्रेस ,फावड़ा ग्लब्स ,कैप आदि होंगे। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनेगा।

सामुदायिक एवं संस्थागत इंसिनरेटर ,मव्यक्तिग सोक पिट बनाए जाने हैं। सामुदायिक एवं संस्थाओं के लिए सोक पिक ,सिल्ट केचर ( नालियों पर ) ,फिल्टर चैंबर तालाबों पर बनाए जाने हैं।

तालाबों का सुंदरीकरण होगा। यू टाइप नाली निर्माण ,भूमिगत नाली निर्माण ,हैंडपंप प्लेटफार्म तैयार होंगे। हैंडपंप के पास सोक पिट बनेंगे किचन गार्डेन ,सेप्टिक टैंक से निकलने वाले ब्लैक वाटर के लिए व्यक्तिगत लीच पिट व सामुदायिक ,संस्थागत लीच किट तैयार होगी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click