जुआ खेल रहे 3  गिरफ्तार

10

महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत  महोबा में अपराध की रोकथाम एवं आपरधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में  अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर  दीपक कुमार दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कबरई क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित जुआ एवं सट्टा में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कबरई नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा गठित की गयी टीम उ0नि0प्रशि0 प्रशान्त दीक्षित मय हमराह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगा कर रुपये से जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.कौशल किशोर पुत्र पूरन उम्र 27 वर्ष  2.धीरेन्द्र पुत्र स्व0 सुखनन्दन उम्र 51 वर्ष 3.पुष्पेन्द्र पुत्र पूरन उम्र 24 वर्ष समस्त निवासीगण मोहल्ला विशालनगर थाना कबरई जनपद महोबा को वर्मा तालाब के पास पीपल के पेड़े के नीचे बहद कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामा तलाशी से 330 रुपये, माल फड 1100 रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कबरई में मु0अ0सं0 249/24 धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  उ0नि0प्रशि0 प्रशान्त दीक्षित हे0कां0 रामकरन सिंह 3. कां0 अंकुश पाल।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

Click