महराजगंज, रायबरेली। सवारी भरकर रायबरेली जा रहा टेम्पो अचानक रूकी जेसीबी से जा टकराया। जिसमें 4 वर्षीय बच्ची व ड्राइवर समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही पहुंची एम्बुलेन्स एवं पुलिस की गाड़ियों से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए 6 गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के इन्डस्ट्रियल एरिया की है। सुबह लगभग 9ः30 बजे महराजगंज से सवारियां भरकर टैम्पों रायबरेली जा रहा था। इन्डस्ट्रियल एरिया पहुंचते ही सामने से जा रहे जेसीबी चालक ने मुड़ने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया।
जिससे जेसीबी के पीछे से जा रहे टैम्पो ड्राइवर ने टेंपो से नियन्त्रण खो दिया और सीधा जेसीबी से जा टकराया। इस टक्कर से टेम्पो में बैठी त्रिपुला निवासी प्रीती (36) पत्नी रामेन्द्र प्रताप सिंह, महराजगंज निवासी हिमजा (23) पुत्री गौरी खान, मनोज (25) पुत्र छेदीलाल, मिथलेश (40) पत्नी बाबादीन, राकेश (45) पुत्र रामनाथ, पूरे कुर्सी गुरूबक्सगंज निवासी श्यामावती (23) पत्नी दीपक व उसकी 4 वर्षीय पुत्री प्रियांशी, रामगांव निवासी अमरेन्द्र (21) पुत्र अनिल व कंचन (20) पुत्री रामअवध, राघवपुर निवासी रामानुुज (32) पुत्र कृष्ण कुमार , बलभद्र खेड़ा खीरों निवासी सबीना बानों (45) पत्नी मो0 शकील , डलमऊ निवासी लल्लन (78) पुत्र इन्दू घायल हो गये। जिसमें से अमरेन्द्र, मिथलेश, रामानुज, सबीना बानों , लल्लन व राकेश को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं मामले में पुलिस ने जेसीबी व टैम्पों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
- अशोक यादव