महोबा , विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरवा जैतपुर में विशेष जन चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने विकास से संबंधित तमाम योजनाओं की जानकारी जन चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को दी। चौपाल में मनरेगा से अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सरमन यादव ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना गुप्ता तकनीकी सहायक अरविन्द अरजरिया व पशुपालन विभाग से मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियां जन चौपाल में लोगों को दी।
पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी राम सिंह राजपूत ने बताया कि जिन किसानों के यहां देसी गाय 1 दिन में 8 लीटर दूध देती हो उन किसानों को प्रोत्साहन के रूप में 10 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के ग्रीन कार्ड बने हुए हैं यदि उनके पास दुधारू पशु जिसमें भैंस आदि पाले हुए हैं तो उन्हें भी प्रोत्साहन के रूप में उनके खातों पर 15 से 20 हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
तकनीकी सहायक अरविन्द अरजरिया ने बताया कि जिन परिवारों के मुखिया का आकस्मिक देहांत हो गया है उन परिवारों के बच्चों को उनको 2500 रुपये प्रतिमाह पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के तहत दिए जाएंगे। इसके साथ ही मनरेगा से संबंधित जानकारी भी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। साथ ही आवास योजना, शौचालय, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना गुप्ता ने उपस्थित ग्रामीणों को दी l कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान छत्रपाल के द्वारा सभी आगंतुक अधिकारियों व जनसमुदाय का आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जैतपुर ब्लाक के पुरवा में आयोजित जन चौपाल में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
Click