अवर अभियंता की अनुपस्थिति पर कटेगा एक दिन का वेतन
बेलाताल ( महोबा )- गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे बेलातालवासियों को अब राहत मिल सकती है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में 5 MVA के ट्रांसफार्मर के स्थान पर १० MVA के ट्रांसफार्मर को स्थापित किए जाने का फैसला लिया गया। बैठक में आरईएस के अवर अभियंता के अनुपस्थित रहने पर खंड विकास अधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने वर्ष 2021 की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए। पंचम राज्य वित्त आयोग व 15 वें केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि को शासकीय भवनों का रखरखाव, पंचायत की सड़कों का रखरखाव व मरम्मत , पेयजल टंकियों का निर्माण व मरम्मत कराए जाने, स्ट्रीट लाइट , सामुदायिक शौचालय , शवदाहगृह स्थल की चारदीवारी व वर्षा जल संरक्षण के संयंत्र बनवाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र पंचायत निधि से फंड में कराए गए कार्यों की जानकारी दी। एसडीओ विद्युत विभाग विकास श्रीवास्तव ने कहा कि जैतपुर में ओवरलोड , ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की जो भी समस्या उत्पन्न हो रही है उसके निराकरण के लिए 5 MVA के स्थान पर 10 MVA का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग को भेज दिया है। स्वीकृत होने पर जल्दी नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। तभी विद्युत की समस्या दूर होगी। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी देवी प्रसाद ने कहा कि राशन कार्डों से वंचित ग्रामीण आवेदन करें उनको खाद्यान्न का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा अंत्योदय राशन कार्डो का सत्यापन कराया जाएगा जिन लाभार्थियों की हालत में सुधार हुआ है उनके नाम काट कर जो अति गरीब हैं उनको लाभ दिलाया जाएगा इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। नए आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। पशु चिकित्सा अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना खुरपका , मुंहपका रोग का टीकाकरण कराने के लिए संचालित है। पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं। पशुपालक को पशुओं के कानों में टैग लगवाना होगा। जिन पशुपालकों के पशुओं में टैग नहीं होगा उनके जानवरों का न टीकाकरण होगा न ही उन्हें दूसरी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जो भी कर्मचारी टीकाकरण करने जाए उनका जनप्रतिनिधि सहयोग करें। बैठक में खंड शिक्षा विभाग कार्यालय से शब्बीर मंसूरी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बनाए जाने वाले विद्यालयों को जल्दी ही ग्राम प्रधान सूचीबद्ध करा दें इससे आने वाले समय में विद्यालय खुलने पर बच्चे सूचीबद्ध विद्यालय में बैठ सकें । बैठक में लघु सिंचाई विभाग घनश्याम वर्मा, डा. कौशल सोनी , उपजा जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी , सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्र के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। संचालन अमित द्विवेदी ने किया।