जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उप निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें-सीडीओ

11

प्रतापग , नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के मतदान को दिनांक 17 दिसंबर 2024 को जनपद में पवित्रता, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के कुशल निर्देशन में विकास भवन सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का अंतिम प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें सुपर मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह, उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़ डॉ मो अनीस एवं एआरपी धर्मेंद्र कुमार ओझा और नसीमुद्दीन द्वारा निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बारे मे बारीकी से तथा उनके कार्य और दायित्व के बारे मे विस्तार पूर्वक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा मत पेटिका को खोलने एवं सीलिंग की प्रक्रिया में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 दिव्या मिश्रा ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता, संलिप्तता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी इसके लिए अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होगें। निर्वाचन के लिए 520 कार्मिक, 3 जोन एवं 6 सेक्टर निर्धारित है , 110 मतदेय स्थल पर निर्वाचन होना है। इस प्रशिक्षण को आप पूरे मनोयोग से प्राप्त करें, निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया जान ले एवं अपनी शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर से जरूर प्राप्त कर ले और उनसे उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर ले। इस उप निर्वाचन को पारदर्शिता, ईमानदारी, निष्ठा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से करना है। मोबाइल फोन मतदेय स्थल पर पूर्णतया प्रतिबंधित है। सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस एवं धर्मेंद्र कुमार ओझा ने निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहां की आप अपने जोन एवं सेक्टर के बारे में जानकारी रखेंगे हर दो-दो घंटे पर पोलिंग परसेंटेज उपलब्ध कराएंगे एवं बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर रणवीर सिंह, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click