ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को लगे भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

34

लालगंज (रायबरेली) , कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को श्रद्धालुओं ने भगवान बजरंगबली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। जगह-जगह लगे भंडारों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया। भगवान बजरंगबली के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को परंपरागत तरीके से सनातनी भक्तों ने विधि विधान पूर्वक भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना की। ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा रहा। कस्बे के हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने बेहटा चौराहा स्थित मंदिर में दर्शनार्थियों ने हनुमान जी की आरती उतारी।

आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। निराला नगर स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति भंडारे का आयोजन हुआ। इसके अलावा कस्बा सहित जगह-जगह लोगों ने शरबत, छोले चावल, पूरी सब्जी, बूंदी, चने आदि प्रसाद के रूप में वितरित किया।तेजगांव परिसर में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान बजरंगबली के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राघवेंद्र सूर्यवंशी, अनूप सिंह, जेपी सिंह, आदि मौजूद रहे। ऐहार गांव में भी जेष्ठ माह के पहले मंगलवार को शरबत वितरण किया गया लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर आशीष पांडेय, अतुल पांडेय ,अंकित, पप्पू मिश्र, रिशु अवस्थी, दीपांशु तिवारी, सुधीर कुमार, अवनीश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click