राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी । झाँसी रेल मंडल द्वारा माह सितम्बर में 10516 वैगन पर लगभग 06 लाख टन माल लदान करते हुए 61.47 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया गया। यह प्रदर्शन पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के माह सितम्बर में लदान किये गए 9480 वैगनों से 11 प्रतिशत, 5.31 लाख टन माल लदान से 12 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष अर्जित 51.66 करोड़ राजस्व से 19 प्रतिशत अधिक रहा।
इस प्रकार मंडल ने माल लदान एवं राजस्व अर्जन के लक्ष्यों को पीछे छोड़ कर नये कीर्तिमान स्थापित किये। मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेोखनीय हो जाती है कि इस रेल मंडल की परिधि में माल लदान में मुख्य योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नही पाये जाते हैं। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित इसे टीम वर्क का प्रतिफल करार देते है।