झाँसी रेल मंडल पर स्वच्छता पखवाडे़ का आयोजन

9

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी । स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत इन दिनों रेलवे में स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है।

16 सितम्बर से शुरु हुआ यह अभियान 02 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

झांसी मंडल में संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में विभिन्न आयोजनों को अंतिम रूप दिया गया।

“स्वच्छता जागरूकता दिवस” पखवाड़ा का शुभारंभ 16 सितम्बर को किया जायेगा। जिसमे झांसी मंडल के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी तथा स्काउट एवं गाइड के सदस्य भाग लेंगे। “स्वच्छता जागरूकता दिवस” के अंतर्गत विभिन्न पोस्टर्स व बैनर्स प्रदर्शित किये जायेंगे, जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जिसके स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, सफाई मशीन आदि की जांच की जाएगी. डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। तथा स्टेशनों को स्वच्छ किया जायेगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा ।

19 एवं 20 सितम्बर को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियो की सफाई व्यवस्था चेक की जाएगी तथा यात्रियों से फीड बैक भी लिया जायेगा साथ ही यार्ड एवं वाशिंग लाइन में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।

21 एवं 22 सितम्बर को “स्वच्छ अस्पताल दिवस” के रूप में मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत अस्पताल व चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

23 एवं 24 सितम्बर को ‘स्वच्छ नीर दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, वाटर सप्लाई के स्रोत वैटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर नलों के पानी की शुद्वता आदि कि जाँच की जायेगी एवं क्लोरीन की मात्रा को भी चैक किया जायेगा ।

25 सितम्बर को ‘स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत जन आहार, कैटरिंग स्टाल तथा गाड़ियों की पैंट्रीकार की सफाई को चेक किया जायेगा तथा भोजन का सैंपल भी लिया जायेगा एवं यात्रियों से फीड बैक भी लिया जायेगा 26 तथा 27 सितम्बर को ‘स्वच्छ परिसर दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत कार्यालय हास्पिटल, स्कूल, कोचिंग डिपो, लाबी, रेलवे कालोनी, रिटायरिंग रूम, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि की सफाई की जाएगी तथा लोगों को जागरूक किया जायेगा ।

28 सितम्बर को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो एवं ट्रेन में प्रसाधन की स्वच्छता चेक किया जायेगा साथ ही साथ-साथ पानी की उपलब्धता एवं पाइप में लीकेज को चेक किया जायेगा तथा सफाई सुनिश्चित की जायेगी ।

29 सितम्बर को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन’ किया जायेगा, जिसमें साफ सफाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पर्यवेक्षको तथा यूनिट का चुनाव किया जायेगा और सराहना की जाएगी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

Click