झांसी में रेलकर्मियों ने तैयार की हैंड्स फ्री सेनेटॉइजिंग मशीन और सेनेटाइजिंग टनल

14

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। रेलवे के कैरेज और वैगन विभाग ने अधिक घनत्व वाले कार्यस्थलों पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से 10 हैंड्स फ्री हैंड सैनिटाइजिंग मशीने तैयार की हैं। कार्यस्थल पर आने वाले कर्मचारियों को सेनेटाइज करने के लिए एक स्वचालित सैनिटाइजिंग टनल भी स्थापित की गई है।

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के अनुसार कैरिज एन्ड वैगन विभाग द्वारा 6 दिन के रिकॉर्ड समय मे 20 यात्री कोचों को आइसोलेशन कोच में बदला गया। इन हाउस मास्क का उत्पादन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा 21 हजार से ज्यादा मास्क बनाये जा चुके है जिन्हें लॉकडाउन के दौरान नियमित रूप से कार्य मे जुटे हुए कर्मचारियों में वितरित जा रहा है । मंडल में नियमित रूप से कोचों की स्टीम क्लीनिंग की जा रही है। अब तक लगभग 440 कोचों की स्टीम क्लीनिंग पूर्ण की जा चुकी है । सभी कर्मचारियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं मास्क लगाने के साथ लगभग 137 लीटर सेनिटाइजर का वितरण कर्मचारियों को किया जा चुका है ।
मालगाड़ियों के लोकोमोटिव एवं ब्रेकवान को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जा रहा है । इससे पहले भी मार्च के महीने में जब यात्री गाड़ियों का संचालन किया जा रहा था तब सी & डब्लू विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी एसी कोचों में फ़िल्टर की 100% क्लीनिंग आदि को समय रहते पूरा किया गया।

Click