चित्रकूट बड़ी खबर–
टमाटर से लदी अनियंत्रित पिकअप ने 6लोगों को रौंदा, मौके पर ही मौत
घटना में 4 लोग हुए घायल
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान
चित्रकूट : बांदा से चित्रकूट की आ रहे टमाटर से भरे अनियंत्रित लोडर( पिकअप) ने भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव में 6 लोगों को रौंद मौत की नींद सुला दिया। चार लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है जिन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय चित्रकूट में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि यह लोग गांव में शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होने आए थे आज सुबह यह ह्रदय विदारक हादसा हो गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने झांसी – मिर्जापुर नेशनल हाईवे 35 में जाम लगाने की सूचना। लोगों की मांग डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे तभी जाम खुलेगा। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया व शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस को भेजा।
चित्रकूट से पुष्पराज कश्यप
पिकअप ने 6 लोगों को रौंदा
Click