ट्यूशन शिक्षिका ने बच्चे को बीड़ी और सिगरेट से जलाया

26

रायबरेली के बस्ते पुर में बगल में रहने वाली शिक्षिका सुनीता के घर में राज गौतम और उसका छोटा भाई पढ़ने जाया करते थे लेकिन किसी कारणवश बच्चों से कोई गलती हो गई जिस पर शिक्षिका ने उसे पहले डंडा पिटाई की और फिर भी उस शिक्षिका का मन नहीं भरा तो उसने उन बच्चों को बीड़ी और सिगरेट से जलाया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि बच्चों के साथ शिक्षक नरमी से पेश आएं और उन्हें आसानी से समझाएं लेकिन यहां पर तो शिक्षिका ही हैवान बन गई और उस बच्चे को एक छोटे से गलती के कारण उसे इतनी बड़ी सजा दे दी हो सजा ऐसी दी कि जैसे बच्चा कोई बहुत बड़ा अपराध किया हो और वह किसी का बहुत बड़ा गुनहगार हो इस तरह तो किसी अपराधी के साथ भी कोई पेस नहीं आता जिन शिक्षक के म भरोसे पर अभिभावक अपने बच्चों को उनके घर में भेज देते हैं आज वही शिक्षिका ने इन 5 साल और 9 साल के नाम मासूम बच्चों को इतनी बड़ी सजा दे दी अगर इन बच्चों को इतनी बड़ी सजा दे दी गई इन बच्चों को शिक्षकों से नफरत हो जाएगी इस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानून भी बनाया गया कि हम किसी भी प्राइमरी और जूनियर के बच्चों को दंडित नहीं कर सकते तब भी इतना बड़ा अपराध कैसे हो गया

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click