सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे लालगंज बिजली विभाग कर्मचारी
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) -क्षेत्र ट्रांसफार्मर जलने से गांव में पसरा अंधेरा बिजली विभाग कर्मचारियों की मनमानी से ग्रामीण हो रहे परेशान सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे लालगंज बिजली विभाग के कर्मचारी मामला बाल्हेश्वर का पुरवा मजरे ऐहार गांव का नौ दिन से ट्रांसफार्मर जला पड़ा हैं। ग्रामीण रोशनी देखने के लिए परेशान हैं। लेकिन मनमाने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं की कोई चिंता नही है। उक्त गांव निवासी आशीष यादव, रामदुलारे, श्रीराम, अमित आदि ने बताया कि 10 केवीए के लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने की कई बार मांग की गई लेकिन जिम्मेदारों की आंखे नही खुली नतीजा है कि सौ घरों की आपूर्ति के लिए लगा यह ट्रांसफार्मर आए दिन जलता रहता है। नौ दिन पहले ट्रांसफार्मर जला तो इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से लेकर ऊर्जामंत्री तक से की लेकिन कोई फर्क नही पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव का समय आते ही जनप्रतिनिधि भी खूब दिखाई देते हैं लेकिन इस समय कोई नही दिख रहा। पूरा गांव अंधेरे में डूबा है। लोगों को उमस भरी रात अंधेरे में काटनी पड़ रही है। बरसात में जहरीले कीड़ों का भय रात में बना रहता है। बिजली के उपकरण बेकार हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी उनकी परेशानी की सुध लेने वाला कोई नही है।ग्रामीणों ने लाइनमैन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि छोटी से छोटी फाल्ट ठीक करने के नाम पर लाइनमैन अवैध धन उगाही करते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ट्रांसफार्मर बदला न गया तो वह सब धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।