ट्विटर पर डाला लॉकडाउन में बर्थडे न मना पाने का दुःख… केक लेकर पहुँची पुलिस

14

इस संकट की घड़ी में यूपी पुलिस तन मन धन से लोगों की मदद को लगी हुई है, इसी का नतीजा है कि लोग अब बेझिझक पुलिस को कॉल कर देते हैं। ताजा मामला मथुरा जिले का है, जहां एक बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस की टीम केक और गुब्बारे लेकर पहुंची। जिस पर बच्ची की मम्मी ने सोशल मीडिया पर पुलिस का धन्यवाद दिया।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, ट्वीटर पर मथुरा जिले के महाविद्या कॉलोनी निवासी संगीता सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी एक वर्षीय बेटी अंकिता के बर्थडे होने का ट्वीट किया। संगीता ने लॉकडाउन में अपनी बेटी का बर्थडे ना मना पाने का दुख प्रकट किया थ। जिस पर जनपद मथुरा पुलिस की 112 सेवा पूरे लावलश्कर के साथ बच्ची के घर पहुंच गई।

मां ने कहा धन्यवाद

इतना ही नहीं पुलिस टीम ने बच्ची को उसका फोटो फ्रेम, बर्थडे केक और चॉकलेट घर पर पहुंचाकर सबके चेहरे पर खुशी लौटा दी। इस मौके पर बेबी अंकिता की मां संगीता सिंह ने मथुरा पुलिस को थैंक्स बोलते हुए कहा, ‘मेरी बेटी के पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए हम डायल 112 की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देते है।

Click