ठंड से बचाव के लिए समाजसेवी ने बांटे कम्बल

105

डलमऊ रायबरेली – समाजसेवी व युवा नेता डलमऊ की शान अंकित रावत ने ठंड के मौसम में गरीब और बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल बांटे। सर्दी के दौरान गर्म कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे तथा लोगो को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। स्थानीय लोगों ने समाज सेवी व भावी जिला पंचायत प्रत्याशी अंकित रावत को सहयोग के लिए धन्यवाद भी देकर उनके ऐसे नेक काम की सराहना किया। समाजसेवी अंकित रावत ने कहा सर्दियों के दौरान कई असहाय संसाधनों के अभाव में लोग दम तोड़ देते ऐसे में अगर समाज का सम्पन्न तबका आगे आकार इन गरीबों की सहायता करे तो स्थित में परिवर्तन लाया जा सकता है और ये भी कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारा लक्ष्य है।

ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए 20 असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए। समाजसेवी युवा नेता व आने वाले 2026 के भावी जिलापंचायत प्रत्याशी डलमऊ तृतीय से अंकित (AP) रावत ने ठंड एवं कनकनी को देखते हुए अपने निजी खर्चे से डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे दीना मजरे बलीपुर ग्राम में गरीब असहाय एवं बुजुर्ग लोगों के बीच 20 लोगों को कम्बल वितरण मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमसे मिले और मैं उनके सहायता के लिए हमेशा तैयार हूं असहाय लोगों का सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है इधर कई ग्रामीणों ने इस नेक एवं सराहनीय कार्य को लेकर समाजसेवी अंकित (AP) रावत को आशीर्वाद दिया।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click