मौदहा क्षेत्र के ग्राम नायकपुरवा(इचौली)में जल निगम ठेकेदार की लापरवाही से विकलाँग किसान के खेत मे भरा पानी
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना घर घर पानी पहुंचाने के लिए मौदहा क्षेत्र के नायकपुरवा इचौली पेयजल आपूर्ति के लिए 545 करोड़ रुपये की परियोजना पास हुई जिसमें ठेकेदार दो वर्षो से काम पूरा नही कर पाया है और आज भी घर घर पानी नही पहुंच पाया है ।
बीतीरात नायकपुरवा निवासी विकलांग किसान बाबू राम दुबे ने बताया कि मेरे चार बीघे मटर के खेत मे पेयजल पाइपलाइन से लीकेज के कारण पानी भर गया है जिससे मेरी पूरी फसल बर्बाद हो गई है।मजबूर किसान ने उपजिलाधिकारी मौदहा को दिए शिकायती पत्र में मुवावजे की मांग की है
ठेकेदार की लापरवाही से विकलांग किसान के खेत में भरा पानी
Click