ठेकेदार नहीं बनाना है, ग्राम सरकार लाना है

14

वाराणासी: चिरईगांव (22/01/2021) आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में चिरईगांव ब्लॉक के पचरांव में गॉव की योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए गठित ग्राम सभा स्थाई समिति की बैठक भोनू यादव की अध्यक्षता में सन्त रविदास जी मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया। एक सशक्त ग्राम पंचायत कैसे बनाया जाए इसको लेकर के बैठक में सभी ने अपना विचार ब्यक्त किया । सुरेन्द्र भाई ने पंचायती राज व्यवस्था की आज की स्थिति पर बात की और पंचायत सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला ।सुजीत भाई ने कहा कि आगामी पंचायत को लेकर पंचायत के अलग- अलग बस्ती मे वार्डो मे बैठक के माध्यम से मौहाल बनाया जाये। वही सुरेश जी ने बताये कि संगठन का विस्तार कर अलग-अलग बस्ती के सभी समुदाय के लोगों को जोड़कर मजबुत पंचायत बनाया जा सकता है।उपस्थित सदस्यों में एक बात पर सहमति थी कि चुनाव में पंचायत सदस्य के लिए लोग आम सहमति बनाएंगे।आगामी 18 फरवरी को पंचायत प्रतिनिधियों की आम सहमति बनाने के लिए पंचायत सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया।बैठक का संचालन सन्तोष और सुरेश ने किया जबकि चारू, वन्दना, ममता, सोनी, संगीता, नकछेद, दयाराम आदि ने सहयोग किया।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click