डंप कर बेची जा रही बालू और मोरंग को लेकर अधिकारियों ने तरेरी आँखें, धरपकड़ शुरू

25
Mohd. Avesh, SDM, Kulpahar

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से डंप कर बेची जा रही बालू और मौरम पर शिकंजा कसने के लिए टीम गठित कर छापामारी अभियान शुरु हो गया है।

बालू ढुलाई कर रहे ट्रेक्टरों को पकड़ा जा रहा है एवं डम्प की गयी बालू को सीज किया जा रहा है । जिससे बालू कारोबारियों में बेचैनी बढ गई है।

उपजिलाधिकारी मो.अवेश कल जब जैतपुर में श्रीनगर तिराहे पर खड़ा थे तभी एक ट्रेक्टर नंबर यूपी 95 एच 5428 बालू लेकर आ रहा था को रोक कर ट्रेक्टर एवं बालू के कागज़ मांगने पर उसने लिखित बतलाया कि वह यह बालू यहीं के एक डंप से भर के ला रहा है। उपजिलाधिकारी ने बालू भरे ट्रेक्टर को पुलिस चौकी जैतपुर के सुपुर्द कर जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों की इसकी सूचना दी ।
नायब तहसीलदार राधेश्याम गौर ग्राम चमरुआ में गाटा संख्या 322 में तीस घन मीटर मौरम ग्राम नरवारा गाटा संख्या 05 में 80 घन मीटर चमरुआ में गाटा संख्या 322 में 60 घन मीटर पठारी नवाबाद गाटा संख्या 12 में 100 घन मीटर पठारी नबाबाद गाटा संख्या 185 में 150 घन मीटर बालू मुरम अवैध ढंग से डंप पाई गयी । जिसको खनिज स्पेक्टर ईश्वर चंद को बुलवाकर नाप तौल कर क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के सुपुर्द कर सूचना जिलाधिकारी को दी गयी है ।

उपजिलाधिकारी मु अवेश द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान से बालू कारोबार से जुडे लोगों की नींद हराम हो गई है. उपजिलाधिकारी के अनुसार किसी भी सूरत में अवैध रूप से बालू मौरम का धंधा नहीं चलने दिया जायेगा ।

Click