अभियुक्तों के पास से 3 तमंचा, 3 जिंदा कारतूस बरामद
लालगंज, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत थाना लालगंज पुलिस द्वारा शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर पूरे मलंगा प्राथमिक पाठशाला के पास से अभियुक्तगण ऋषि शुक्ला पुत्र विनोद शुक्ला निवासी पिताम्बर नगर थाना कोतवाली नगर जनपद उन्नाव के कब्जे से 01 अदद देशी तंमचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,असलम खान पुत्र मो० समसाद नि० ब्योली इस्लामाबाद थाना बेहटामुजाबर जनपद उन्नाव के कब्जे से 01 अदद देशी तंमचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,अनूप पुत्र शिवपाल सिंह निवासी हरैयाशाहिनपुर थाना मल्लावा जनपद हरदोई के कब्जे से 01 अदद देशी तंमचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,अश्वनी सिंह उर्फ आशू पुत्र देवेन्द्र सिंह नि0 8257 आवास विकास कालौनी थाना कोतवाली नगर जनपद उन्नाव के कब्जे से 01 अदद टार्च,जयदीप सिंह चौहान उर्फ गुड्डू पुत्र लालता सिंह चौहान निवासी माखी थाना माखी जनपद उन्नाव के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सभी अभियुक्तगणों के विरुध्द संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय करीब रात्रि 01.50 बजें गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया। उपरोक्त सभी अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग फतेहपुर रोड पर काफी सख्या में जो ट्रक चलते हैं,जो मौरग-गिट्टी से भरे रहते हैं जिनके ड्राइवर व क्लीनर के पास काफी पैसे रहते हैं तमंचो के बल पर हम लोग गिरोह बनाकर ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को बंधक बनाकर डकैती डालने की फिराक में योजना बना ही रहे थे कि तभी आप लोगों ने हम सभी लोगों को पकड़ लिया। सभी अभियुक्तगण 02 कारों से आये थे श,जिसमें स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद जिसका न0 यूपी 35 बीए 2709 व अल्टो कार यूपी 16बीएस 0610 थी। उपरोक्त दोनों कारों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह,निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी,उप निरिक्षक मालिकराम साहनी,उप निरीक्षक राजेश कुमार थाना,मुख्य आरक्षी दल सिहं,आरक्षी शुभम सिंह,अश्वनी कुमार,राहुल पटेल,सुमित राठी,अनूप चाहर व आरक्षी राहुल सिंह थाना लालगंज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- संदीप कुमार फिजा