रायबरेली – डलमऊ पंप कैनाल से निकली गंगा नहर में क्षमता से कम पानी छोड़े जाने की वजह से नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को सिंचाई में समस्या हो रही है डलमऊ एनटीपीसी के लिए बनी गंगा नहर से लगभग 100 से अधिक नहरो में पानी छोड़ा जाता है।
जिससे हजारों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई होती है डलमऊ पंप कैनाल पर लगे हुए पंप में आधे से अधिक पंप बंद होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है सिंचाई विभाग द्वारा लगे हुए डलमऊ पंप कैनाल में 19 पंप लगाए गए हैं लेकिन रविवार को सिर्फ छह पंप से ही पानी निकल रहा था वह भी क्षमता से कम था शेष 13 पंप बंद पड़े हुए थे पंप बंद होने की वजह से टेल तक पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है जिससे नहरो में पानी नहीं पहुंचता है।
किसान नेता मनोज यादव सुशील यादव ने बताया कि कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरो में पर्याप्त पानी छोड़े जाने की सिफारिश की गई लेकिन अधिकारी मनमानी पर उतारू है क्षमता से कम पानी छोड़े जाने की वजह से तेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
डलमऊ कैनाल पर लगे डलमऊ पम्प आधे से ज्यादा बन्द नहरों में नही पहुंच रहा पानी
Click