डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कस्बे के मोहल्ला चौरासी में आयोजित हो रही 16 दिवसीय रामलीला के क्रम में गुरुवार को रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा नारद मोह लीला का मनमोहक मंचन किया गया जिसको देखकर मौजूद हजारों दर्शकों ने लीला का आनंद लिया। रामलीला का शुभारंभ नारद मोह की लीला के साथ किया गया जिसमें कामदेव पर विजय प्राप्त करने के पश्चात नारद को गर्व होने लगा और अपनी इस विषय की गाथा जन-जन तक गाने लगे जिस पर भगवान विष्णु और भगवान शंकर ने नारद को इस प्रकार गर्व करने से रोका लेकिन नारद नहीं रुके जिसके क्रम में भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण नारद के पास गए जिस पर नारद मोहिनी रूप पर मोहित हो गए और उनसे विवाह का आग्रह किया लेकिन मोहिनी ने उन्हें अस्वीकार कर दिया जिससे उनका घमंड टूट गया और भगवान विष्णु ने उनके मोह को दूर कर दिया रामलीला के मनमोहक मंचन किया गया जिसमें विष्णु की भूमिका में अमरेश पांडे नारद जी की भूमिका में गंगा प्रसाद कामदेव की भूमिका में आशीष श्रीवास्तव एवं मोहिनी की भूमिका में अंकिल दीक्षित ने भूमिका निभाई रामलीला का मंचन देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए इस मौके पर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ आनंद श्रीवास्तव विनोद निषाद राकेश पांडे हरिश्चंद्र त्रिपाठी आदि के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
डलमऊ रामलीला में नारद मोह लीला देख मन्त्र मुग्ध हुए दर्शक
Click