● मौसम बदलने के साथ बढ़ रही है मरीजों की संख्या
● जिला अस्पताल में डायरिया पीड़ित कई हुए भर्ती
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। मानसूनी बारिश होने के साथ ही डायरिया और बुखार ने जोर पकड़ लिया है। डायरिया की चपेट में आकर जहां मासूम बच्ची की मौत हो इर्ग वहीं एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने बुखार की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। इसके साथ ही डायरिया से पीड़ित होने पर तमाम लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मौसम बदलने के साथ ही डायरिया का जोर भी बढ़ रहा है। कांशीराम कालोनी हरदौली निवासी अंशिका (6) पुत्री प्रमोद को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया। घरेलू उपचार से हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद गुरुवार की दोपहर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसका उपचार किया जा रहा था, तभी देर शाम मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन शव लेकर घर चले गए। इधर, डायरिया से पीड़ित होने पर गिरजा (45) पत्नी रज्जू डिंगवाही, विजय बहादुर (56) पुत्र राजाराम शंकर नगर, राकेश (30) पुत्र रामेश्वर तिंदवारी, प्रियांशू (16) पुत्र संतोष अतरहट चिल्ला, सोमवती (25) पत्नी राजपाल गायत्री नगर को डायरिया से पीड़ित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।