डायल 112 पर पुलिस को सूचना देने पर दारोगा ने युवक लात-घूसों से पीटा

129

महराजगंज, रायबरेली। डायल 112 पर पुलिस को सूचना देना युवक को महंगा पड़ गया। डायल 112 द्वारा कोतवाली लाये जाने पर कोतवाली के दारोगा ने युवक की जमकर लात-घूसों से धुलाई कर दी। पिटाई से घायल युवक को उसके भाई द्वारा आटो पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर गम्भीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार मामले में दारोगा द्वारा पीड़ित को समझा-बुझाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे हलोर गांव में आबादी की भूमि को लेकर चन्द्रवती पत्नी राम बहादुर व रामेष्वर पुत्र सुखई के बीच विवाद हो गया। जिसमें चन्द्रवती के चचेरे भाई सौरभ व रज्जन पुत्रगण विश्राम भी वहां पहुंुच गये मारपीट की नौबत देख सौरभ ने डायल 112 पर सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची डायल 112 ने शिकायतकर्ता सौरभ व उसके भाई रज्जन को थाने ले आयी। जहां पर उपनिरीक्षक रामनरायन सरोज ने दोनो भाइयों को लात घूसों से जमकर मारा-पीटा। जिसमें सौरभ को अन्दरूनी चोटें आ गयी और वह गम्भीर हो गया। उसे गम्भीर होता देख दारोगा ने दोनो भाइयों को कोतवाली से भगा दिया। रज्जन ने आटो की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

सौरभ ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की जमीन पर विपक्षी फर्जी तरीके से कब्जा कर रहे थे जहां पर वह दोनो भाई भी गये थे विवाद होने की स्थिति में उसने डायल 112 पर फेान कर दिया, परन्तु पहुंची पुलिस उन्हे ही कोतवाली ले आयी जहां पर उपस्थित दरोगा रामनरायन सरोज ने बिना कोई बात पूंछे ही उसे व उसके भाई लात घूंसो से जमकर मारा।

अस्पताल में उपस्थित डा0 अनिल भारद्वाज ने बताया कि अन्दरूनी चोट की आशंका है पीड़ित को अधिक दर्द के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है और सीने का एक्सरे करवाने की सलाह दी गयी है। वहीं मामले में कोतवाल श्याम कुमार पाल ने कहा कि प्रकरण सामने आया है जांच करा कार्यवाही की जायेगी।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click