डीएम इन एक्शन: आपदा नियंत्रण कक्ष में बैठकर डीएम ने परखीं समस्या निदान की हकीकत

78

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने आज आपदा नियंत्रण कक्ष मैं बैठकर आने वाली समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी आवश्यक वस्तुओं तथा अन्य समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक अन्य लोग मौजूद रहे।

शहर में भ्रमण कर डीएम ने परखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज ट्रैफिक चौराहा बस स्टैंड पुरानी बाजार बेड़ी पुलिया सीतापुर शंकर बाजार आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके जनपद में लागू लाक डाउन का निरीक्षण करते हुए जनता से अपील की है कि आप लोग कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए अपने अपने घरों पर रहे। तथा उन्होंने लोगों से आवश्यक वस्तुओं के बारे में भी जानकारी की कि आप लोगों को कोई किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के पास होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्य सामग्री आदि व्यवस्थाएं घर-घर उपलब्ध कराई जा रही हैं आप लोग घर पर ही रह कर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव कोतवाली प्रभारी कर्वी अनिल सिंह ट्रैफिक इंचार्ज योगेश कुमार यादव सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

जिला जेल पहुँच डीजे व डीएम ने दिए निर्देश

जनपद न्यायाधीश आर पी सिंह, जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने बैरक नंबर 9,10,11,12,13,14,15 तथा 16 में कैदियों से भोजन व्यवस्था स्वास्थ्य आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी की। उन्होंने कहा कि आप लोग मास्क अवश्य लगाएं रहें तथा सोशल डिस्टेसिग का पालन करें। जिला जज ने जेल अधीक्षक प्रकाश त्रिपाठी को निर्देश दिए कि कैदियों की लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए कोई भी कैदी बीमार नहीं होना चाहिए। अगर कोई बीमार होता है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क करके उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा खाने-पीने की अच्छी प्रकार से व्यवस्था रहे इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि जो नए कैदी आए उनकी अलग व्यवस्था कराएं तथा जो कैदी बंद हैं उन्हें 2 मीटर के अंतर पर अवश्य रखें। इसके अलावा पूरे परिसर की साफ सफाई अच्छी प्रकार से रहे दवाओं आदि का भी छिड़काव लगातार कराते रहें।

निरीक्षण के दौरान एसीजीएम अरुण कुमार यादव ,स्पेशल जज पास्को संजय के लाल, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर आशुतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल सिंह साहित संबंधित जेल के अधिकारी मौजूद रहे।

कम्युनिटी किचन का मुआयना कर दिए निर्देश
जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने तहसील कर्वी में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। जहां पर खाने-पीने की व्यवस्थाएं आदि की विस्तृत जानकारी उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे से कहा कि जो लोग खाना बना रहे हैं उनको हर घंटे साबुन से हाथ अवश्य धुलवाए तथा यह मास्क पहने रहे और खाना लोगों को साफ सुथरा दिया जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए आप इसकी लगातार मानिटरिंग अवश्य करते रहें। किचन की साफ सफाई लगातार कराते रहें।

Click